ऑफिस में फिर से शुरू होगा पूछताछ का दौर, सोमवार को होगी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से सवाल जवाब https://twitter.com/yourBabulal/status/1769279289017397302
चतरा के बाद जामताड़ा में जेपीएससी का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला आया सामने आया है. जामताड़ा में परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र जेपीएससी की परीक्षा का उत्तर पुस्तिका में सवाल का जवाब मोबाइल में सर्च कर भर रहे है. हालांकि वायरल वीडियो की लगातार न्यूज कोई पुष्टि नहीं करता है. वहीं सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीटर) पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किया है. https://www.youtube.com/shorts/gWLzAtnwsHg
लिखा है कि, जामताड़ा में JPSC परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाई जा रही है. चतरा में भी प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आ रही है. चंपाई सरकार द्वारा अधूरी तैयारी के साथ हड़बड़ी में JPSC परीक्षा कराने के निर्णय और सीट बेचने के कुत्सित प्रयास ने छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया. झारखंड में परीक्षा होना और हर बार उसका पेपर लीक होना शर्म की बात है! झामुमो कांग्रेस सरकार ने छवि ऐसी बना दी है कि `परीक्षा होगा, तो पेपर लीक होगा`
चतरा में भी प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप
इससे पहले चतरा जिले में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर रविवार को अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया. यह घटना चतरा जिले उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर हुई है. जहां अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की. परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोलने का छात्रों ने लगाया आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-uproar-after-death-of-student-in-birsa-agricultural-university/">रांची:बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के बाद हंगामा [wpse_comments_template]